C G N P G

Please Wait For Loading

About

Principal's Message

विश्व प्रसिद्ध छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में अवस्थित केन ग्रोअर्स नेहरू (पी.जी.) काॅलेज एक बहुप्रतिष्ठित विद्यार्जन का महत्वपूर्ण केन्द्र है। जिसकी स्थापना में क्षेत्र के गन्ना कृषकों की महती भूमिका रही उनके उपज के अंश से एकत्रित धनराशि से 2.9 एकड़ में फैला यह महाविद्यालय मात्र 50 विद्यार्थियों से सन् 1968 ई0 में आरम्भ हुआ और यह 54 वर्षो का सफर तय करते हुये लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को रोशन कर चुका है। वर्तमान में 3000 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के जीवन की ज्योति को नया आधार देने की दिशा में अग्रसर है। जहां विद्यार्थियों को स्नातक संस्कृति के संस्कारों के साथ वैदिक मंत्रों के ’’विद्ययामृतमश्नुते’’ अर्थात विद्या से अमृतत्व परमानंद एवं मोक्ष की प्राप्ति’ भाव के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है। अपने आरम्भिक काल से ही यह महाविद्यालय छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से सम्बद्ध रहा किन्तु सत्र 2021-22 से यह लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त हुआ है। नई शिक्षा नीति-2020 के संकल्प के साथ सेमेस्टर प्रणाली व सी.बी.सी.एस. के माध्यम से शिक्षा के नये मानदण्ड स्थापित करने की दिशा में निरंतर गतिमान है।

महाविद्यालय में 8 विषयों में स्नातक, 6 विषयों में (हिन्दी, अर्थशास्त्र,भूगोल, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान) परास्नातक की कक्षायें संचालित होती है। महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज से प्राचार्य एवं शिक्षकों की नव-नियुक्ति से महाविद्यालय में नया वातारण निर्मित हो रहा है। छात्र-छात्राओं के चहुँमुखी विकास के लिए पठन-पाठन के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई सत्र 2021-22 से आरम्भ हुई है। इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष वार्षिक खेल-कूद, वार्षिकोत्सव ’’पग-ध्वनि’’, वाद-विवाद संगोष्ठी, व्याख्यानमाला, बेविनार, अतिथि व्याख्यान, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं मिशनशक्ति जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होता रहता है।
महाविद्यालय में क्षेत्रीय जनता की शिक्षा की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ शिक्षा के दो विश्व प्रसिद्ध केन्द्र के रूप में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के केन्द्र स्थापित है।
महाविद्यालय में विशाल खेल के मैदान के अतिरिक्त वास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, हाॅकी, बैडमिंटन कोर्ट, व्यायामशाला आदि की मौजूदगी विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास की संभावनाओं को मजबूत करती है। आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासरूम, प्रोजेक्टर, वाई-फाई सुविधा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। मुझे विश्वास है कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप हम महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं की उन्नति के लिए सदैव तत्पर है।

Wishing you all Good Luck
With Prayers,

प्रो.पंकज सिंह
प्राचार्य
सी.जी.एन.(पी.जी.) काॅलेज,
गोला गोकर्णनाथ-खीरी

X